Logo

wedding : शादी में गाने बजाने को लेकर हुआ वीवाद, महिलाएं करतीं रही...

wedding viral vedio:समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शादी समारोह का दृश्य दिख रहा है। 19 सेंकड के इस वीडियो में दो गुट आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं।
 | 
fight in wedding

wedding viral vedio : महिलाओं को मदद के लिए चिल्लाते सुना जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि उप्र में भाजपा ने क़ानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है।

अखिलेश यादव की ओर से शेयर किया गया वीडियो गाजियाबाद की एक शादी समारोह का है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में डिस्क जॉकी (DJ) की ओर से बजाए जा रहे म्यूजिक को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई।