Relationship Tips: इन वजहों से पत्नी करती है अपने पति पर शक, जल्दी बदलें अपनी आदतें

हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उसको हमेशा तवज्जो दे, लेकिन कई बार मर्द काम में मशगूल होने की वजह से वाइफ को अटेंशन नहीं देते,
ऐसे में शक पैदा होने लगता है. पति को चाहिए कि अगर से निकलते और वापस लौटते वक्त पत्नी को गले लगाए, उसकी तारीफ करे, उसका ख्याल रखे.
देर रात तक मोबाइल से चिपके रहना
मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, इसके बिना गुजारा मुमकिन नहीं है, लेकिन जब पति काम से लौटने के बाद भी सेलफोन चलाता रहे, या देर रात तक फोन पर चैटिंग करे तो पत्नी अपने पति पर शक करने लगती है.
पत्नी से दूरी बना लेना
हस्बैंड और वाइफ के बीच झगड़े या मन मुटाव होना आम बात है, लेकिन अगर आप बिना किसी बड़ी वजह के पत्नी से बात नहीं करते, दूर दूर रहने लगते हैं,
दूसरे कमरे में पड़े रहते हैं, तो ऐसे में शक पैदा होना लाजमी है, पत्नी को लगता है कि कहीं उसके पति की जिंदगी में कोई और लड़की तो नहीं आ गई है.
फीमेल फ्रेंड से घंटों बात करना
आज के दौर में पुरुषों को महिलाओं से दोस्ती होना आम बात है, फ्रेंडशिप का ये रिश्ता शादी के बाद भी बदस्तूर जारी रहता है, लेकिन अगर पति अपनी फीमेल बेस्ट फ्रेंड से लगातार बात करते हैं, तो ये पत्नी को बिलकुल पसंद नहीं आता, और शक बढ़ जाता है.
हमेशा गुस्सा करना
अगर पत्नी से कोई बड़ी गलती हो जाए तो पति अक्सर गुस्से का इजहार करते हैं, जिसे नॉर्मल माना जा सकता है, लेकिन अगर हस्बैंड हर वक्त अपनी वाइफ पर भड़क रहा है, या नाराजगी जाहिर कर रहा है, तो पत्नी को लगता है कि उसके लाइफ पार्टनर के दिमाग में कोई और तो नहीं?