अरमान मलिक को दो शादियां करनी पड़ी? जानें कैसे रहते है दो पत्नियों के साथ क्या है बड़ी वजह

ऐसे कई सारे सवाल है जो अरमान मलिक को देखने के बाद लोगों के दिमाग में आते है परन्तु आप इसके जवाब नहीं जानते। तो चलिए आज हम आपको बताते है अरमान मलिक के बारे में सब कुछ-
अरमान मलिक (Armaan malik) एक बहुत ही फेमस टिक टोक (Tik-Tok) स्टार है। जो सोशल मीडिया पर काम करके ही पैसे भी कमाते है।
अरमान मलिक को इंस्टाग्राम, फेसबुक और सारे इंटरनेट पर बच्चा-बच्चा जनता है। अरमान मलिक लोगों के नज़रों में अपनी दो पत्नियों के कारण आते है। लोग देख के हैरान हो जाते है कि इनकी दो पत्नियाँ कैसे हो सकती है और यह सब कैसे संभव है।
यह बात सच है की इन्होंने दो लड़कियों से शादी की है। इनकी पहली पत्नी के साथ अरेंज मैरिज (Arrange Marriage) हुई थी जिनका नाम पायल मालिक (Payal Malik) है। उन्हीं से इनका एक 6 साल का बच्चा भी है जो इनके साथ वीडियो में भी देखने को मिलता है।
इनकी दूसरी पत्नी के साथ इन्होंने मंदिर में शादी की
उनका नाम कृतिका मलिक (Kritika Malik) है। कृतिका से मिलने के कुछ हफ्ते बाद ही अरमान को उनसे प्यार हो गया और इन दोनों ने एक होने का फैसला किया। कृतिका भी अब प्रेग्नेंट है और यह परिवार दूसरे बच्चे के इंतज़ार में है।
अरमान मलिक का नाम सुनते ही सब को लगता है कि यह मुस्लिम है और तभी इन्होंने दो शादियाँ की है परन्तु ऐसा नहीं है। अरमान मलिक का असली नाम संदीप है और यह हिन्दू परिवार से है।
यह वीडियो में ऐसे दिखाते है और पहनावा भी इसी तरह का रखते है जिससे लोग सोच में पड़ जाते है। आज भी बहुत से लोगों को इनके धर्म और नाम के बारे में नहीं पता। सब इन्हें मुस्लिम ही समझते है।