Logo

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन धान खरीदी में हुआ फर्जीवाड़ा, कम निकला धान, जानिए

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अभी धान खरीदी की प्रक्रिया चल रही है.
 | 
dhan

जिसमें आसपास के इलाके के किसान अपने धान बेचने के लिए ध्यान केंद्र पर आ रहे हैं. जिसके बाद धान खरीदी को लेकर एक मामला सामने आया है.

जिसमें बताया गया है कि 18 लाख के 730 कुंटल धान फर्जी खरीद का मामला आया है जिसमें जांच होने के बाद पता चला कि भस्करापाली में 730 कुंटल धान कम मिला है.

जिसमें जांच करने वाली टीम ने सूचना देते हुए यह रिपोर्ट बताइए जिसके बाद केंद्र में कम धान मिलने के बाद अधिकारी ने कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.

जिसमें 1 नवंबर से लेकर 30 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में धान की खरीदारी की जा रही थी जिसके लिए महासमुंद में धान की खरीद के लिए 169 केंद्र बनाए गए थे.

जिनमें धान खरीदी जाते थे लेकिन कुछ धान खरीदी केंद्रों में बिना लाए बोगस खरीद ऑनलाइन खरीद में दिखाया गया है. लेकिन वह धान खरीदा भी नहीं गया. और फर्जी तरीके से ऑनलाइन दिखा दिया गया यह फर्जीवाड़ा जांच के बाद सामने आया है.

इस मामले में महासमुंद जिले के खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि धान खरीदी केंद्र भस्करापाली में वहां 730 क्विंटल धान कम पाया गया, जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.