Logo

Bank MCLR Rates: BoB-SBI खाताधारकों को लगा तगड़ा झटका, अब खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने हाल ही में रेपो रेट्स में इजाफा कर दिया है. आरबीआई ने 8 फरवरी को मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है

 | 
bank

 अगर आपने बैंक से लोन लिया हुआ है या फिर लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि अब से आपको ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी।

 बैंक ऑफ बड़ौदा और इंजियन ओवरसीज बैंक ने एमसीएलआर की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। वहीं स्टेट बैंक ने भी कर्ज के जमा पर ब्यज दरों में इजाफा कर दिया है।

आरबीआई ने बढ़ाए थे रेपो रेट्स
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने हाल ही में रेपो रेट्स में इजाफा कर दिया है. आरबीआई ने 8 फरवरी को मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद से ग्राहकों के लोन की ईएमआई में भी इजाफा हो गया है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) ने सभी अवधि की एमसीएलआर 0.05 फीसदी बढ़ा दी हैं. बता दें बैंक की नई दरें 12 फरवरी से प्रभावी हैं.

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, एक साल के लिये एमसीएलआर 8.5 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दी गयी है. इसके अलावा एक दिन, एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर क्रमश: 7.9 फीसदी, 8.2 फीसदी और 8.3 फीसदी होगी.

इंडियन ओवरसीज ने भी किया इजाफा
इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने सभी अवधि के कर्ज के लिये MCLR में 0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इस इजाफे के साथ एक साल की अवधि के लिये एमसीएलआर 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.45 फीसदी की गयी है.

इसी प्रकार, एक महीने, तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.9 फीसदी, 8.2 फीसदी और 8.35 फीसदी की गयी है. वहीं, एक दिन, दो साल और तीन साल के लिये एमसीएलआर में 0.10 फीसदी का इजाफा हो गया है.

एसबीआई ने भी किया इजाफा
इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक ने एमसीएलआर की ब्याज दर 0.10 फीसदी बढ़ा दी हैं. इसके तहत एक दिन और तीन साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर आधारित ब्याज 7.95 फीसदी से 8.70 फीसदी तक होगी.

नई दरें 15 फरवरी से प्रभावी हैं. देश के सबसे बड़े बैंक ने जमा दरों में भी 0.05 फीसदी से 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है. संशोधित दर के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अब पांच साल से अधिक की जमा पर 8.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.

वहीं, अन्य को तीन साल की जमा पर 0.05 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. जबकि लंबी अवधि की जमा पर ब्याज अब 0.25 फीसदी ज्यादा होगा.